फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, फेमस एक्टर-डायरेक्टर का निधन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता एस.एस. स्टेनली का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के लिए चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके जाने से न सिर्फ तमिल सिनेमा बल्कि फिल्म जगत का एक सशक्त और अनुभवी चेहरा हमेशा के लिए खामोश हो गया। जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी।  

करियर की शुरुआत निर्देशन से, पहचान अभिनय से

एस.एस. स्टेनली ने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज निर्देशकों महेंद्रन और सासी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। लंबे समय तक फिल्म निर्माण की बारीकियों को सीखने के बाद उन्होंने 2002 में बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ‘अप्रैल माधाथिल’ बनाई। इस रोमांटिक ड्रामा में श्रीकांत और स्नेहा लीड रोल में थे, और फिल्म को दर्शकों से अच्छी सराहना मिली थी।

निर्देशन के अलावा स्टेनली ने एक्टिंग में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई। उन्होंने ‘पेरियार’ फिल्म में अपने दमदार अभिनय से आलोचकों का दिल जीता, वहीं ‘रावणन’, ‘सरकार’, ‘आनंदवन कट्टलाई’ और ‘बोम्मई नयागी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार सहायक भूमिकाएं निभाईं। उनकी आखिरी फिल्म ‘महाराजा’ रही, जिसमें वह विजय सेतुपति के साथ नज़र आए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News