ट्रांसजेंडर अनाया बांगड़ कैसे देंगी बच्चे को जन्म? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क : रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' (Rise and Fall) में हाल ही में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पल देखने को मिला, जब कंटेस्टेंट अनाया बांगड़ ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद निजी सच सबके सामने रखा। अनाया ने बताया कि उन्होंने अपनी जेंडर ट्रांजिशन सर्जरी से पहले अपने स्पर्म को फ्रीज कराया था, ताकि भविष्य में वे सरोगेसी के जरिए मां बनने का सपना पूरा कर सकें। अनाया ने कहा, 'मेरे पास दो रास्ते थे, या तो मैं किसी बच्चे को गोद लेती या फिर हार्मोनल ट्रीटमेंट से पहले अपने स्पर्म को फ्रीज कराती। मैंने दूसरा रास्ता चुना क्योंकि मैं चाहती थी कि भविष्य में अगर मैं चाहूं, तो मेरा बच्चा जैविक रूप से मेरा हो।'
क्या यह संभव है?
विशेषज्ञों के अनुसार, अनाया का यह फैसला वैज्ञानिक रूप से पूरी तरह सही और संभव है। जेंडर ट्रांजिशन से पहले कोई व्यक्ति अपनी प्रजनन क्षमता को सुरक्षित रखने के लिए स्पर्म फ्रीजिंग या एग फ्रीजिंग का विकल्प चुन सकता है। इससे आगे चलकर IVF या सरोगेसी के जरिए जैविक संतान पाना संभव हो जाता है।
हालांकि, फिलहाल ट्रांसजेंडर महिलाओं के लिए गर्भधारण संभव नहीं है क्योंकि पुरुष शरीर में गर्भाशय या फैलोपियन ट्यूब जैसी संरचनाएं नहीं होतीं। कुछ देशों में यूटेरस ट्रांसप्लांट पर रिसर्च चल रही है, लेकिन अभी तक कोई सफल उदाहरण सामने नहीं आया है। इसलिए सरोगेसी ही सबसे सुरक्षित और व्यवहारिक विकल्प माना जाता है।
बढ़ती जागरूकता
अनाया की तरह आज कई ट्रांसजेंडर व्यक्ति फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन की दिशा में कदम उठा रहे हैं। American Society for Reproductive Medicine (ASRM) की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, जेंडर ट्रांजिशन से पहले स्पर्म या एग फ्रीज कराना भविष्य में पेरेंटहुड का सपना पूरा करने का सबसे असरदार तरीका है। वहीं, WHO की 2023 रिपोर्ट में भी फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन को ट्रांसजेंडर लोगों के प्रजनन अधिकारों का अहम हिस्सा बताया गया है।
