इस कालेज में नहीं है रिप्ड जीन्स पहनने की अनुमति

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 02:30 PM (IST)

मुंबई : मुंबई के सेंट जेवियर्स कालेज ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है जिसके तहत कालेज कैंपस परिसर में रिप्ड जींस पहनने पर बैन लगा दिया है। दरअसल, रिप्ड जीन्स आजकल काफी फैशन में है और यह आम जीन्स से इस तरह से अलग होती है कि यह कई जगहों से कटी-फटी होती है। कालेज प्रशासन ने रिप्ड जीन्स पर इसलिए बैन लगाया है क्योंकि प्रोफैसरों ने शिकायत की थी कि इस तरह की जीन्स की वजह से उन्हें कई बार क्लास में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

फटी हुई जीन्स पहनने से बनाता है गरीबों का मजाक 
कालेज के प्रिंसिपल एग्नीलो मेनइजस की मानें तो फटी हुई जीन्स गरीबों का मजाक बनाती है। उनके अनुसार गरीब लोग फटे हुए कपड़े पहनते हैं क्योंकि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है लेकिन इसे कोई फैशन स्टेटमैंट नहीं बना सकता। एक बिजनेस स्कूल इस तरह के कपड़ों को अपने कैंपस में पहनने की इजाजत नहीं दे सकता। कालेज कैंपस में पहले ही ड्रैस कोड लागू है। बिना आस्तीन का टॉप और शॉट्रस कैंपस में पहनना मना है।

इस बारे में एक छात्रा का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि रिप्ड जीन्स पहनने में कोई समस्या है लेकिन अगर संस्थान ने कैंपस में इसे न पहनने का फैसला किया है तो इसे मानने में कोई हर्ज नहीं है। एक दूसरे छात्र का कहना है कि हम कालेज एक मकसद से जाते हैं। मैंने ऐसे केस देखे हैं जहां कई छात्र रिप्ड जीन्स का फायदा उठाते हुए जीन्स में जांघ के आसपास का बड़ा हिस्सा फाड़ देते हैं। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रिप्ड जीन्स को पूरी तरह से बैन करने का फैसला सही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News