फर्जी वायुसेना का अधिकारी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वर्दी पहनकर करता था ठगी
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पुणे पुलिस ने रविवार को एक 25 वर्षीय युवक को भारतीय वायु सेना (IAF) का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को धोखा देने के आरोप में धर दबोचा। आरोपी की पहचान गौरव कुमार दिनेशकुमार के तौर पर हुई है जो खराडी के वरदविनायक अपार्टमेंट में रहता है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात उसे खराडी इलाके से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से भारतीय वायुसेना से जुड़ी कई चीजें बरामद हुईं जिनमें दो IAF टी-शर्ट, एक जोड़ी लड़ाकू पैंट, लड़ाकू बूट, दो IAF बैज और IAF की वर्दी जैसा दिखने वाला एक ट्रैकसूट का ऊपरी हिस्सा शामिल है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जाम की समस्या होगी खत्म, यूपी बॉर्डर तक का सफर होगा मिनटों में
खराडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजय चव्हाण ने बताया, "आरोपी पुणे के एक होटल में काम करता था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायुसेना की वर्दी में अपनी तस्वीरें डालकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करता था। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी ने खुद को वायुसेना अधिकारी बताकर किसी को ठगा है।"
वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 168 के तहत मामला दर्ज किया है जो लोक सेवक के रूप में गलत पहचान बताने से संबंधित है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस धोखेबाजी के पीछे उसका क्या मकसद था और क्या इसके तार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं।