स्टेज पर ही दुल्हन को देख दूल्हे का बन गया मूड, लिप-लॉक करने के लिए जैसे ही पास आया तो... रोमांस का ये Video धड़ल्ले से हो रहा Viral

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 12:49 PM (IST)

Viral Video : इंटरनेट की दुनिया अनिश्चितताओं से भरी है। यहां एक पल में आप हंसी-मजाक का वीडियो देखते हैं तो अगले ही पल कुछ ऐसा सामने आ जाता है जिसे देख आप दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन की नजदीकियां देखकर पंडित जी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। घटना का वीडियो अब हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। 

क्या दिखा वीडियो में?

वायरल क्लिप की शुरुआत एक खूबसूरत वेडिंग एंट्री से होती है। दुल्हन स्टेज की ओर बढ़ रही है और दूल्हा फूलों का गुलदस्ता लेकर उसका स्वागत करता है। यहां तक सब कुछ फिल्मी और रोमांटिक लग रहा था। स्वागत के बाद दोनों स्टेज पर फोटो क्लिक करवाने लगते हैं। इसी बीच उत्साह में आकर दूल्हा, दुल्हन के गाल पर किस (Kiss) करता है और उसे अपनी बाहों में भर लेता है। दूल्हा जैसे ही दुल्हन को लिप-लॉक करने के लिए आगे बढ़ा पास ही खड़े पंडित जी तुरंत बीच में आ गए। उन्होंने दोनों को हाथ पकड़कर अलग किया और इस तरह के सार्वजनिक व्यवहार पर कड़ा एतराज जताया।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: फिर बिगड़ेगा मौसम! इन राज्यों में भारी बारिश मचाएगी तांडव, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस वीडियो को एक्स (Twitter) प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के मशहूर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है— "शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन को किस करने से पंडित जी ने रोक दिया।" खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 76 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है:

 
  1. मजेदार कमेंट: एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "पंडित जी ने तो सही में क्लेश कर दिया, दूल्हे का सारा अरमान पानी में मिल गया।"

  2. गांव की याद: दूसरे यूजर ने अपना अनुभव साझा किया, "मेरे गांव में तो ऐसे में दूल्हे की पिटाई हो जाती यहां तो सिर्फ रोका ही गया है।"

  3. पंडित जी के समर्थक: कई लोगों ने पंडित जी का समर्थन करते हुए कहा कि मंडप और शादी की एक मर्यादा होती है जिसका पालन होना चाहिए।

क्या यह वीडियो असली है?

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड (प्रैंक) हो सकता है। आजकल लोग व्यूज और लाइक्स के लिए अक्सर शादियों में इस तरह के नाटक करते हैं। हालांकि वीडियो असली हो या बनावटी इसने इंटरनेट पर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News