पूर्ण अधिवेशन से पहले शशि थरूर ने खड़गे से की मुलाकात
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 09:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई जब कुछ दिन बाद ही रायपुर में कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन होने वाला है। कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन 24-27 फरवरी को होगा।
थरूर ने मुलाकात के बारे में ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी, आपकी विनम्रता के लिए आपका बहुत धन्यवाद। मैंने आज कई विषयों पर बातचीत की।'' अधिवेशन के साथ ही पार्टी की कार्य समिति के गठन या चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। कुछ महीने पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खरगे ने थरूर को पराजित किया था।