पाक द्वारा युद्धविराम तोड़ने पर शशि थरूर का शायराना अंदाज, कांग्रेस सांसद ने कह डाली दिल छूने वाली बात
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में युद्धविराम की घोषणा हुई थी, लेकिन पाकिस्तान ने अपनी पुरानी आदत के अनुसार भरोसे को तोड़ दिया। युद्धविराम की घोषणा के महज तीन घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी शुरू कर दी और ड्रोन हमले किए। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान की इस हरकत पर नाराज़गी जताते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखा कटाक्ष किया।
शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीन कैसे करू?" इस टिप्पणी के ज़रिए उन्होंने पाकिस्तान की धोखेबाज़ी पर सवाल खड़े किए और यह भी स्पष्ट किया कि उस पर भरोसा करना मुश्किल है।
संघर्षविराम की घोषणा के बाद शशि थरूर ने शाम को मीडिया से बातचीत में कहा था कि भारत कभी युद्ध नहीं चाहता था, बल्कि सिर्फ आतंकवादियों को सबक सिखाना चाहता था। उन्होंने बताया कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई की और आतंकियों के ठिकानों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक के जरिए तबाह कर दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने सैन्य अड्डों या आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया।
भारत-पाक के बीच हुआ था युद्धविराम
पिछले चार दिनों से पाकिस्तान भारत की सीमा में ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा था। भारत ने हर हमले का करारा जवाब दिया। इसके बावजूद शनिवार को दोनों देशों ने ज़मीन, आसमान और समुद्र पर चल रही दुश्मनी को खत्म करने पर सहमति जताई। इस संघर्षविराम की घोषणा सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल अकाउंट पर की थी। इसके बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की।
पाकिस्तान ने युद्धविराम का तुरंत किया उल्लंघन
हालांकि, युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई। रात को विस्फोटों की आवाजें भी सुनी गईं। भारतीय सेना ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर ड्रोन को मार गिराया।
रात 11 बजे विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक आपातकालीन प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है और भारतीय सशस्त्र बलों ने इसका माकूल जवाब दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत में युद्धविराम पर सहमति बनी थी, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से बार-बार इसे तोड़ा जा रहा है। ऐसे में भारतीय सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं।