Buddhist scandal: थाईलैंड में सेक्स स्कैंडल: महिला बौद्ध भिक्षुओं को यौन जाल में फंसाती और फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: थाईलैंड में धर्म और आस्था के सबसे पवित्र स्थानों में माने जाने वाले बौद्ध मठ अब एक चौंकाने वाले घोटाले की चपेट में आ गए हैं। यह मामला जितना सनसनीखेज है, उतना ही गहरा भी। एक महिला पर आरोप है कि उसने जानबूझकर कई बौद्ध भिक्षुओं को अपने यौन जाल में फंसाया, फिर उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों की ठगी की। इस कांड से बौद्ध समाज और देशभर की जनता स्तब्ध है।

कौन है ये महिला और क्या हैं आरोप?
थाई पुलिस ने 35 वर्षीय विलावान एम्सावत नाम की महिला को राजधानी बैंकॉक के उत्तर में स्थित नोंथबुरी प्रांत से गिरफ्तार किया है। आरोपों की फेहरिस्त लंबी है –
-जबरन वसूली (Extortion)
-धन शोधन (Money Laundering)
-अवैध संपत्ति की प्राप्ति (Receiving Stolen Property)

थाईलैंड की ‘सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो’ (CIB) ने बताया कि विलावान पर आरोप है कि वह वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं को यौन संबंध बनाने के लिए उकसाती थी, फिर उनके खिलाफ सबूतों के आधार पर धमकी देकर मोटी रकम वसूलती थी।

 बौद्ध भिक्षुओं की ब्रह्मचर्य प्रतिज्ञा टूटी?
बौद्ध धर्म में ब्रह्मचर्य (Celibacy) का पालन करना भिक्षुओं के लिए अनिवार्य होता है। लेकिन इस केस में सामने आया कि कई वरिष्ठ भिक्षुओं ने विलावान से संबंध बनाए और फिर उसकी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गए। इस कांड की जद में अब तक कम से कम 9 भिक्षु पद से हटा दिए गए हैं। माना जा रहा है कि कई अन्य भिक्षु भी जांच के घेरे में हैं।

 पैसे का खेल: एक करोड़ डॉलर से ज्यादा की ठगी
पुलिस जांच में सामने आया है कि विलावान के बैंक खातों में बीते 3 सालों में करीब 1.19 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹99 करोड़) जमा किए गए। जांच में यह भी पता चला कि इस रकम का बड़ा हिस्सा ऑनलाइन जुए की साइट्स पर खर्च कर दिया गया, जो धनशोधन और अवैध गतिविधियों की पुष्टि करता है। एक मामले में उत्तरी थाईलैंड के एक प्रसिद्ध मंदिर के खाते से एक वरिष्ठ भिक्षु द्वारा विलावान के अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी, जो इस जालसाज़ी का ठोस सबूत बन गया।

 जांच कैसे शुरू हुई?
CIB के उपायुक्त जारूनकियात पंकेव के मुताबिक, पूरे मामले की जांच पिछले महीने उस समय शुरू हुई जब बैंकॉक के एक जाने-माने बौद्ध मंदिर के प्रमुख भिक्षु ने अचानक अपना पद छोड़ दिया। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मामला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि एक व्यवस्थित अपराध चक्र का हिस्सा था।

 क्या कहा विलावान ने?
गिरफ्तारी के बाद अभी तक विलावान ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, गिरफ्तारी से पहले एक इंटरव्यू में उसने एक भिक्षु के साथ रिश्ते की बात स्वीकार की थी और यह भी कहा कि उसने उसे पैसे दिए थे – जो खुद में कई सवाल खड़े करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News