भिक्षु जैसी जिंदगी, लेकिन करोड़ों की संपत्ति! जानिए 90 साल के दलाई लामा की कमाई का राज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अक्सर लोग सोचते हैं कि दलाई लामा एक व्यक्ति का नाम है, लेकिन वास्तव में यह एक धार्मिक पदवी है। तिब्बती बौद्ध धर्म के इतिहास में अब तक 14 दलाई लामा हो चुके हैं। मौजूदा दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो हैं, जो 6 जुलाई 2025 को 90 वर्ष के हो जाएंगे। उनका जन्म नाम ल्हामो धोंडुप था। साल 1959 में चीन के खिलाफ तिब्बत में हुए असफल विद्रोह के बाद वे हजारों तिब्बतियों के साथ भारत आ गए थे। तब से वे भारत में ही शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं और यहीं से तिब्बती बौद्ध परंपरा का नेतृत्व कर रहे हैं।

अब क्यों चर्चा में हैं दलाई लामा?

दलाई लामा एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि अब उनकी उम्र 90 साल के करीब पहुंच रही है और ऐसे में उत्तराधिकारी (15वें दलाई लामा) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी संस्था भविष्य में भी जारी रहेगी और अगला दलाई लामा तिब्बती परंपराओं के अनुसार चुना जाएगा। इसमें चीन की कोई भूमिका नहीं होगी।

दलाई लामा की कमाई और दौलत कितनी है?

अब सवाल उठता है कि आखिर दलाई लामा कमाई कैसे करते हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है? कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दलाई लामा की कुल संपत्ति 150 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो कि करीब 1,300 करोड़ रुपए होती है। यह आंकड़ा काफी चौंकाने वाला लग सकता है, खासकर जब हम उनकी साधारण जीवनशैली को देखते हैं।

दलाई लामा पैसे कैसे कमाते हैं?

दलाई लामा की आय के मुख्य स्रोत हैं:

  • भाषण और लेक्चर: दुनिया भर में आयोजित कार्यक्रमों में वो हिस्सा लेते हैं, जहां उन्हें बोलने के लिए मोटी फीस मिलती है।
  • किताबों की बिक्री: उनकी आत्मकथा 'Freedom in Exile' और कई अन्य किताबें दुनियाभर में लोकप्रिय हैं।
  • छवि के अधिकार (Image Licensing): फिल्मों, डॉक्यूमेंट्रीज़, विज्ञापनों और अन्य माध्यमों में उनकी छवि के उपयोग के लिए उन्हें रॉयल्टी मिलती है।
  • दान (Donations): उन्हें दुनियाभर से बड़े पैमाने पर दान प्राप्त होता है, जिसका इस्तेमाल वे मानवीय और शैक्षिक कार्यों के लिए करते हैं।
  • प्राइवेट टीचिंग: कई अमीर अनुयायी उन्हें निजी शिक्षाओं के लिए आमंत्रित करते हैं और इसके बदले उन्हें भुगतान किया जाता है।

हालांकि, यह भी बताया जाता है कि उनकी अधिकांश कमाई का इस्तेमाल धार्मिक, सामाजिक और शैक्षिक परियोजनाओं में होता है, न कि उनके निजी खर्चों में।

क्या 6 जुलाई को होगा उत्तराधिकारी का एलान?

दलाई लामा ने यह संकेत दिए हैं कि वे अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर या उसके आसपास 15वें दलाई लामा को लेकर कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने पहले ही कहा है कि वे तिब्बती बौद्ध परंपरा के अनुसार ही उत्तराधिकारी तय करेंगे और संस्था आगे भी सक्रिय रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News