मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टला, गार्ड लाइट से टकराया थाई एयरवेज का विमान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 09:49 AM (IST)

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा होते हुए बच गया। थाई एयरवेज का एक विमान लैंडिंग के दौरान गार्ड लाइट और साइनेज से टकरा गया। विमान का मलबा रनवे पर मिला जिसे साफ कराया गया। दरअसल मुंबई में भारी बारिश के चलते 11 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और कई देरी से चली। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऑपरेशन्स अस्थायी तौर पर रद्द कर दिए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि खराब विजिबिलिटी के कारण ऑपरेशन्स को होल्ड पर डालकर एयरपोर्ट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATF) को सौंप दिया गया और विजिबिलिटी सुधरने के बाद ही ऑपरेशन्स को फिर से शुरू किया गया। बारिश के कारण घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें डायवर्ट की गईं। बारिश से मुंबई में जनजीवन पर काफी अशर पड़ा है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन्स पर यातायात प्रभावित हुआ है। फायर ब्रिगेड ने लोगों से अपील की है कि वे मॉनसून के समय समुद्र के करीब न जाएं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News