महाराष्ट्र की बागडोर संभालने के बाद लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे ठाकरे, लिया आशीर्वाद
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ठाकरे ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
अधिकारी ने बताया कि उद्धव ने लता का कुशलक्षेम पूछने के साथ ही उनसे आशीर्वाद भी लिया। दरअसल लता मंगेशकर (90) को सांस में दिक्कत के चलते 11 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
सात दशक के अपने लंबे करियर में लताने विभिन्न भाषाओं के 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हे को भारत रत्न से लेकर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे तमाम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।