पीएम मित्र से कपड़ा उद्योग को मिलेगी मजबूती, रोजगार को मिलेगा बल: मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पांच साल में सात वृहद एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मिली मंजूरी से कपड़ा क्षेत्र को बल मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सात पीएम मित्र पार्क स्थापित किए जाने संबंधी केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से कपड़ा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। इन पार्कों से रोजगार को बल मिलेगा और माल ढुलाई का व्यय कम होगा।'' 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 4,445 करोड़ रुपए के कुल व्यय से पांच साल में सात वृहद एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दे दी। ये पार्क विभिन्न इच्छुक राज्यों में नए या पुराने स्थलों पर स्थापित किए जाएंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News