जम्मू कश्मीर के रामबन में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, 2 राइफल ग्रेनेड, IED समेत कई हथियार बरामद

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 01:48 PM (IST)

जम्मू:  जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक सुदूरवर्ती वन क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है और वहां से दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) तथा एक ग्रेनेड लांचर समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि खारी तहसील के बुर्जल्ला में सुदूर पहाड़ी और जंगली इलाके में स्थित इस जगह के बारे में विशेष सूचना मिली थी। प्रवक्ता ने बताया कि जब्त किये गये हथियार, गोला-बारूद एवं अन्य सामान में अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल), दो राइफल ग्रेनेड, एंटीना के साथ एक वायरलैस सेट, दो आईईडी, एक डिटोनेटर, एके-47 राइफल के 17 कारतूस, 9 mm की पिस्तौल के सात कारतूस, किसी तरल पदार्थ की एक बोतल, एक खाकी जैकेट और एक जोड़ी चमड़े के काले जूते हैं। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News