सड़क चौड़ी करने के लिए खिसका दिया मंदिर, लिमका बुक में दर्ज हुआ नाम

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2016 - 05:31 PM (IST)

विल्लुपुरम: कल्लाकुरुची में एक मंदिर को सड़क चौड़ी करने के दौरान 73 फीट खिसका दिया गया। हरियाणा की टीडीबीडी इंजीनियरिंग वक्र्स प्राइवेट लिमिटेड ने 1,300 वर्ग फीट के मंदिर के जिसका वजन 250 टन है, खिसकाने के साथ इसके द्वार की दिशा भी बदल दी। इसके लिए कंपनी का नाम लिमका बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

मंदिर को खिसकाने के लिए 300 स्क्रू जैक्स और 250 रोलर्स का इस्तेमाल किया गया। इस काम को 13 लोगों ने तीन महीने में पूरा किया। इससे पहले इस फर्म ने एक तीन मंजिला इमारत को 30 फीट ऊपर उठाकर 47 ्रफीट दूर शिफ्ट किया था। इस काम में फर्म को लगभग 75 दिन लगे थे।

फर्म के प्रबंध निदेशक सुशील सिसौदिया ने बताया कि उन्होंने मंदिर की जगह बदलने के लिए गांव के लोगों की मदद ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार ने सड़क बनाने के लिए मंदिर को नष्ट करने का आदेश दे दिया था। उन्होंने कहा, जब गांव वालों को हमारे बारे में पता चला तो उन्होंने संपर्क किया। हमने उनकी बात मानकर तीन महीने में मंदिर को शिफ्ट कर दिया। 1999 से अब तक आईडीबीडी ने ने 20 इमारतों को शिफ्ट किया है जिसमें पांच मंदिर भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News