तेजस विमान हादसा: HAL का बड़ा बयान कहा- "यह कोई सामान्य तकनीकी गड़बड़ी नहीं"
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:42 PM (IST)
नेशनल डेस्कः दुबई एयर शो के दौरान भारत का तेजस लड़ाकू विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर नमनश स्याल शहीद हो गए। हवा में प्रदर्शन करते समय विमान में अचानक आग फैलने से पूरे आयोजन स्थल पर हड़कंप मच गया। HAL ने इसे “असामान्य परिस्थितियों में हुई दुर्लभ दुर्घटना” बताया और पायलट के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
HAL ने किया स्पष्ट
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने लंबे समय तक चुप्पी के बाद आधिकारिक बयान जारी कर इस दुर्घटना को “असामान्य परिस्थितियों में हुई एक अलग-थलग दुर्घटना” बताया। HAL ने स्पष्ट किया कि यह कोई नियमित तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी, बल्कि कुछ अत्यंत दुर्लभ कारणों से यह हादसा हुआ, जिसकी जांच अब जारी है। HAL ने पायलट के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक साहसी और कुशल योद्धा खो दिया है। कंपनी ने बताया कि वे जांच टीमों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं, ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की सही पहचान की जा सके। HAL ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में सामने आने वाले सभी महत्वपूर्ण तथ्य सभी संबंधित पक्षों के साथ साझा किए जाएंगे।
कंपनी ने दिलाया भरोसा
इस हादसे के बाद निवेशकों के बीच यह सवाल उठना स्वाभाविक था कि क्या इससे HAL के भविष्य के ऑर्डर या उत्पादन कार्यक्रम प्रभावित होंगे। HAL ने इन आशंकाओं को सख्ती से खारिज किया और कहा कि वित्तीय प्रदर्शन, उत्पादन कार्यक्रम और भविष्य की डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने भरोसा दिलाया कि विमान निर्माण और डिलीवरी की समय सीमा उसी प्रकार पूरी की जाएगी, जैसी पहले निर्धारित थी। HAL ने यह भी कहा कि सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जाएगा, लेकिन ऑपरेशंस में कोई बाधा नहीं आएगी।
