2 महीने से काट रहे हैं शिक्षा विभाग के चक्कर, तंग आकर किया कड़ा प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 09:35 AM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष): अनुबंध आधार पर कार्यरत्त शिक्षकों ने सैक्टर-9 स्थित शिक्षा विभाग के बाहर कड़ा प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहा था कि प्रशासन ने उन्हें कोई नोटिस दिए बिना ही नौकरी से हटा दिया। उन्हें 30 सितम्बर को नौकरी से हटाया गया था, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें नौकरी पर वापस रखने का भरोसा दिलाया था। वे लोग पिछले 2 माह से लगातार शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा र ही। टीचर्स का कहना है कि डी.पी.आई. रूबिंद्र  बराड़ ने उन्हें पहले तो नौकरी पर रखने का भरोसा दिया था मगर बाद में कहा कि इस नौकरी पर आपको दोबारा नहीं रखा जा सकता, आपको किसी दूसरे विभाग में नौकरी दे दी जाएगी। इसके लिए आपकी फाइल एडवाइजर को भेज दी गई है। शिक्षकों का कहना है कि वो 2 माह से रोज शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। इन टीचर्स का साफ कहना है कि अगर प्रशासन उन्हें नौकरी पर वापस नहीं बुलाता तो वे प्रदर्शन उग्र कर देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News