जम्मू-कश्मीर : पुंछ जिले में शिक्षक ने छात्रा से की बदसलूकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुंछ के क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी (जेडईओ) ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।

गुरसाई पुलिस थाने के एसएचओ फारूक अहमद ने बताया कि आरोपों के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया, “स्कूल के कर्मचारी एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। स्कूल में सिर्फ आरोपी शिक्षक रह गया था।” अहमद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुरसाई पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने का इरादा) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 8/10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News