पेट्रोल-डीजल के विरोध में टीडीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका स्कूटर

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश की आम जनता में हायतौबा मची हुई है। तेल की बढ़ती कीमतो के विरोध में आंध्र प्रदेश में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक कार्यकर्ता के स्कूटर में आग लगी दी। कृष्णा जिले के नदींगाम की यह घटना बताई जा रही है। पहले टीडीपी एनडीए का हिस्सा थी। लेकिन हाल ही में पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी को इससे अलग कर लिया था।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक स्कूटर को घेरकर खड़े हैं और एक आदमी उस पर पेट्रोल छिड़क रहा है, पेट्रोल डालने के बाद यह शख्स स्कूटर को खुद आग लगा देता है और स्कूटर जलने लगता है।


बता दें कि कर्नाटक चुनाव के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.87 रुपये/ली. और डीजल 68.08 रुपये/ ली. बिक रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 84.70 रुपये/ली. और डीजल 72.48 रुपये/ली. है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News