भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 70 हजार से भी कम

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 11:54 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Odysse Electric Vehicles ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में उतार दिए हैं। इसमें कंपनी एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Snap और एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse E2 लेकर आई है। हाई स्पीड Odysse Snap की कीमत 79,999 रुपये और लो-स्पीड Odysse E2 की कीमत 69,999 रुपये एक्स शोरूम है।

 

Odysse Snap की खूबियां

PunjabKesari
इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2000-वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। Odysse Snap की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 105 किलोमीटर की रेंज देगा। इसे चार्ज करने में चार घंटे से कम समय लगेगा।

PunjabKesari
कंपनी का कहना है कि Snap इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67-रेटिंग, AIS 156 सर्टिफाइड LFP बैटरी के साथ CAN-इनेबल डिस्प्ले के साथ आता है, जो बैटरी लेवल और रेंज की सटीक जानकारी देता है। इस मॉडल में क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। इसकी मार्केट में सीधी टक्कर Ola S1 X, Okinawa Ridge और दूसरे एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर से होनी है।


Odysse E2 की खूबियां


इस लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250-वॉट की मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph है। कंपनी दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इस स्कूटर में दी गई बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News