Tatkal Ticket Booking: ट्रेन टिकट की टेंशन खत्म, IRCTC से ऐसे बुक कर पाएं कन्फर्म सीट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारों के मौसम में ट्रेन टिकटों की मांग में जबरदस्त वृद्धि हो जाती है, खासकर दिवाली और छठ के समय यात्रियों को अपने घर पहुंचने के लिए टिकट पाना मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) की सुविधा उपलब्ध कराई है, जो यात्रियों को आखिरी मिनट में भी अपनी यात्रा सुनिश्चित करने में मदद करती है। इस सेवा का उपयोग आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है।

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले IRCTC वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर लॉगिन करना आवश्यक होता है। इसके बाद यात्री को यात्रा की तारीख, स्टेशन का नाम और यात्रा श्रेणी दर्ज करनी होती है। ‘Tatkal’ विकल्प चुनते ही संबंधित मार्ग की ट्रेनों की सूची प्रदर्शित होती है, जिसमें से अपनी पसंद की ट्रेन और श्रेणी का चयन किया जा सकता है। टिकट बुकिंग प्रक्रिया में यात्री के नाम, उम्र, लिंग, सीट पसंद तथा भोजन विकल्प जैसी जानकारियां भरनी होती हैं। साथ ही मोबाइल नंबर भी दर्ज करना जरूरी है ताकि बुकिंग या रद्द करने की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल सके।

भुगतान की प्रक्रिया में, टिकट की कीमत के साथ GST और सुविधा शुल्क भी शामिल होता है, जिसे यात्री ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से पूरा करता है। भुगतान के सफल होने के बाद वर्चुअल रिजर्वेशन मैसेज (VRM) यात्रियों के मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है, जिससे उनकी बुकिंग कंफर्म हो जाती है।

तत्काल टिकट बुकिंग की समय सीमा भी तय है: एयर कंडीशन्ड श्रेणियों (1A, 2A, 3A, CC, EC, EA, 3E) के लिए बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी श्रेणियों (SL, FC, 2S) के लिए यह सुबह 11 बजे से शुरू होती है।

यह सुविधा त्योहारों के दौरान बेहद उपयोगी साबित होती है क्योंकि सामान्य टिकटों की बुकिंग बहुत जल्दी भर जाती है। हालांकि तत्काल टिकटों की संख्या सीमित होती है, इसलिए तेज़ी से बुकिंग करना जरूरी होता है। इस सेवा की मदद से यात्री आखिरी समय में भी अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ दिवाली और छठ जैसे पावन त्योहारों को घर पर मनाने का मौका पा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News