पेंशनर्स की टेंशन खत्म! सरकार ने सुविधा बढ़ाने के लिए उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है नया नियम
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने पेंशन लेने वाले लाखों बुजुर्गों की परेशानी दूर करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (CPAO) ने सभी अधिकृत बैंकों को आदेश दिया है कि वे हर महीने पेंशन क्रेडिट होते ही पेंशनर्स को उनकी मंथली पेंशन स्लिप तुरंत भेजें। यह स्लिप ईमेल, SMS और WhatsApp जैसे डिजिटल माध्यमों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
क्यों लिया गया यह फैसला?
लंबे समय से पेंशनर्स यह शिकायत कर रहे थे कि उन्हें समय पर पेंशन स्लिप नहीं मिलती, जिससे उनकी वित्तीय योजना गड़बड़ा जाती है। फरवरी 2024 में भी इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कई बैंक अभी भी समय पर पेंशन स्लिप भेजने में असफल रहे।
पेंशन स्लिप में यह महत्वपूर्ण जानकारी होती है:
➤ पेंशन की कुल राशि
➤ कितनी कटौती की गई
➤ किसी रिविजन का असर
➤ एरियर की जानकारी
➤ इन सभी विवरणों की जरूरत पेंशनर्स को अपनी आर्थिक स्थिति समझने और रिकॉर्ड रखने के लिए होती है।
अब पेंशन स्लिप कैसे मिलेगी?
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब पेंशनर्स को कोई आवेदन करने या बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। पेंशन क्रेडिट होते ही बैंक पेंशन स्लिप भेजेंगे।
स्लिप इस तरह भेजी जाएगी:
➤ SMS
➤ ईमेल
➤ WhatsApp
➤ अन्य डिजिटल माध्यम
अगर किसी पेंशनर का ईमेल बैंक के पास उपलब्ध नहीं है, तो बैंक को इसे अपडेट कराने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि कोई भी पेंशनर इस सुविधा से वंचित न रह जाए।
➤ क्या लाभ होगा पेंशनर्स को?
सरकार के इस नए कदम से पेंशनर्स को कई फायदे होंगे:
➤ समय पर पेंशन स्लिप
हर महीने पेंशन क्रेडिट के तुरंत बाद अपडेट मिल जाएगा।
➤ एरियर या कटौती का सही हिसाब
किस महीने कितना पैसा मिला, कितना काटा गया—सारा रिकॉर्ड साफ रहेगा।
➤ वित्तीय योजना बनाना होगा आसान
सही जानकारी मिलने से पेंशनर्स अपनी खर्च योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे।
➤ डिजिटल रिकॉर्ड हमेशा सुरक्षित
फोन या ईमेल में मिलने वाली स्लिप को जरूरत पड़ने पर आसानी से देखा या डाउनलोड किया जा सकेगा।
कुल मिलाकर
सरकार के इस फैसले का उद्देश्य पेंशनर्स को पारदर्शिता, सुविधा और समय पर जानकारी देना है। अब पेंशनर्स को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और पेंशन से जुड़ी हर जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।
