Tata Motors ने जारी किए सेल आंकड़े, कंपनी ने अप्रैल महीने में बेचीं 47 हजार से ज्यादा गाड़ियां
punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 10:15 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Tata Motors ने अप्रैल 2024 सेल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर दो फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। टाटा ने अप्रैल में 47983 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं अप्रैल 2023 में 47,107 यूनिट्स की सेल हुई थी। बिक्री में आईसीई वाहनों के साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहन भी शामिल हैं।
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी हुई बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों के साथ कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी की है। बीते महीने कंपनी ने 29,538 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की सेल की है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने अप्रैल 2023 में 22,492 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। आंकड़ों के अनुसार, कमर्शियल वाहनों की बिक्री के मामले में कंपनी ने 31 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।
बता दें टाटा मोटर्स पैसेंजर सेगमेंट में Tiago, Altroz, Tigor, Punch, Nexon, Harrier और Safari को पेट्रोल और डीजल इंंजन के विकल्प के साथ बेचती है। इसके साथ ही कंपनी Tiago, Tigor, Nexon को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ऑफर करती है।