भारत-पाक टकराव के बीच चीन को फायदा, J-10C फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराने के दावे के बाद, इस हमले का असर अब शेयर बाजार में भी दिखने लगा है। चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (Chengdu Aircraft Corporation), जो पाकिस्तान के लिए JF-17 थंडर और J-10C जैसे लड़ाकू विमान बनाती है, उसके शेयरों में 18.18% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़त बताती है कि निवेशकों का कंपनी पर भरोसा और उसके बनाए विमानों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

पाकिस्तानी जवाबी कार्रवाई का असर

6 और 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के भीतर पांच प्रमुख ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके जवाब में पाकिस्तान एयरफोर्स ने कार्रवाई करते हुए भारत के पांच फाइटर जेट और तीन कॉम्बैट ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। इस जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तानी एयरफोर्स की क्षमताओं को दुनिया के सामने और मजबूत तरीके से पेश किया है। 

भारत की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी तेजी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड 2.20%, कोचीन शिपयार्ड 1.66%, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 1.15%, भारत डायनेमिक्स 0.50% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.69% चढ़े हैं।

ऑपरेशन सिंदूर-भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया

भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News