तमिलनाडु को अमेरिका से 2,300 करोड़ रुपए के और निवेश प्रस्ताव मिले

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 09:03 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की मौजूदा अमेरिका यात्रा के दौरान राज्य में 2,300 करोड़ रुपये के और निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस तरह अभी तक राज्य के लिए अमेरिका से कुल मिलाकर 5,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बुधवार को अमेरिका के सान जोस में आयोजित निवेशक बैठक के दौरान 19 सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले मंगलवार को न्यूयॉर्क में आयोजित इसी तरह की बैठक में 16 कंपनियों ने 2,780 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी।

सान जोस में हुई बैठक में 250 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया। इनमें फॉक्सकॉन और जोहो कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के अधिकारी भी शामिल हैं जो पहले ही तमिलनाडु में निवेश कर चुकी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News