तमिलनाडु हादसा: "एंबुलेंस को भी जगह नहीं मिली..." विजय के इवेंट में कैसे बिगड़े हालात? चश्मदीदों ने सुनाई खौफनाक कहानी

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता विजय के कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज अस्पतालों में जारी है। सरकार ने राहत और मुआवजे का ऐलान कर दिया है।

चश्मदीदों ने सुनाई भयावह कहानी
मौके पर मौजूद चश्मदीद सूर्या ने बताया कि हालात इतने बिगड़ गए थे कि एंबुलेंस तक को अंदर आने की जगह नहीं मिली। वहां खड़े होने तक की जगह नहीं थी, जिस वजह से घायलों को बाहर निकालने में काफी समय लग गया और कई लोगों की जान चली गई।

वहीं, नंद कुमार नामक चश्मदीद ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका। उन्होंने बताया कि विजय के सुबह 11 बजे तक पहुंचने की सूचना दी गई थी, लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक हालात बिगड़ चुके थे। उन्होंने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन को गंभीरता से कदम उठाने चाहिए।”

पीड़ित परिवारों का दर्द
एक पीड़ित के रिश्तेदार जाकिर ने बताया कि विजय निर्धारित समय पर कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को ऐसे आयोजनों में लाना बेहद जोखिम भरा है। यह घटना बेहद दर्दनाक और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाली रही।

सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए भी गए थे, तब भी उम्मीद से कई गुना ज्यादा भीड़ आने की वजह से हालात काबू से बाहर हो गए। यह एक गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News