तमिलनाडु के राज्यपाल ने की मोदी से मुलाकात, राज्य के मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 11:36 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात करके राज्य के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। राजभवन की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल ने मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और करीब 45 मिनट तक तमिलनाडु के मुद्दों पर चर्चा की।
PunjabKesari
इसमें कहा गया कि पुरोहित ने इन मुद्दों पर राजनाथ सिंह से भी करीब 30 मिनट तक मुलाकात की। यह मुलाकात तमिलनाडु विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने के एक दिन बाद हुई है जिसमें केंद्र से अनुरोध किया गया है कि वह कर्नाटक को कावेरी नदी पर मेकेदातू में बांध के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए दी गई मंजूरी वापस ले ले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News