T20 World Cup 2024: सुपर-8 में भारत का सामना आज अफगानिस्तान से, टीम में हो सकती है इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब सुपर-8 राउंड शुरू हो गया है। भारतीय टीम, रोहित शर्मा की कप्तानी में, आज (20 जून) अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम के लिए यह मैदान अब तक अनलकी साबित हुआ है।

यहां उसने दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। मगर इस बार कप्तान रोहित शर्मा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है और इसके लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाया जा सकता है।   बारबाडोस की यह पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है, जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है।

पिछले मुकाबले में, जो 8 जून को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। भारतीय तेज गेंदबाज सिराज इस वर्ल्ड कप में फॉर्म में नहीं दिखे हैं। उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया है। ऐसे में कप्तान रोहित कुलदीप यादव को मौका देकर तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकते हैं। कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं। 
 

Gearing 🆙 for the Super 8s 👌 👌

Prep Mode 🔛 for #TeamIndia 👍 👍#T20WorldCup pic.twitter.com/DjR38cuJZi

— BCCI (@BCCI) June 19, 2024

pic.twitter.com/T8pOeUC4oE

— BCCI (@BCCI) June 19, 2024

pic.twitter.com/yQ6dmpBxHh

— BCCI (@BCCI) June 19, 2024

संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशीद खान (कप्तान), करीम जनत, नवीन उल हक, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।

भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण होगा और टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News