Cancer Alert: पुरुषों को तेजी से शिकार बना रहा ये खतरनाक कैंसर, हर दिन हजारों लोगों की हो रही मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के समय में कैंसर एक ऐसी बीमारी बन चुकी है जो न सिर्फ गंभीर है बल्कि इलाज में भी काफी महंगी पड़ती है। हर साल लाखों लोगों की जान इस बीमारी की वजह से जा रही है। खासतौर पर पुरुषों के लिए फेफड़ों का कैंसर (लंग कैंसर) सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। यह कैंसर इतनी तेजी से बढ़ता है कि मरीज को इसके बारे में तब पता चलता है जब बीमारी आखिरी स्टेज में पहुंच जाती है।
पुरुषों में लंग कैंसर क्यों हो रहा है ज्यादा?
विशेषज्ञों के अनुसार पुरुषों में लंग कैंसर के मामले महिलाओं की तुलना में अधिक देखे जा रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है धूम्रपान। पुरुषों में सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू का सेवन बहुत ज्यादा होता है। इसके अलावा वायु प्रदूषण, जहरीली गैसों के संपर्क में आना, रासायनिक धुएं आदि भी लंग कैंसर के खतरे को बढ़ा रहे हैं।
हर दिन कितनी होती हैं मौतें?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) की रिपोर्ट के अनुसार, लंग कैंसर से हर साल करीब 18 लाख लोगों की मौत होती है। यानी हर दिन लगभग 4,900 लोग इस बीमारी के कारण जान गंवा रहे हैं। भारत में यह स्थिति और भी चिंताजनक है क्योंकि यहां अधिकतर मरीजों को लंग कैंसर तब पता चलता है जब वह चौथी स्टेज में पहुंच चुका होता है। इस कारण इलाज का मौका भी कम रह जाता है।
लंग कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
लंग कैंसर के लक्षण शुरुआत में बहुत साधारण होते हैं, इसीलिए लोग इन्हें हल्के में ले लेते हैं। यदि नीचे दिए गए लक्षण दिखाई दें तो उन्हें नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं:
-
लगातार खांसी बनी रहना
-
खांसी में खून आना
-
सांस लेने में तकलीफ
-
सीने में दर्द रहना
-
अचानक वजन कम हो जाना
-
बार-बार फेफड़ों में इंफेक्शन होना
समय रहते बरतें ये सावधानियां
अगर समय रहते कुछ जरूरी कदम उठा लिए जाएं तो लंग कैंसर से बचाव संभव है। नीचे दिए गए उपायों को अपनाकर आप इस बीमारी से बच सकते हैं:
-
धूम्रपान पूरी तरह छोड़ दें
-
तंबाकू से भी दूरी बनाएं
-
प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें
-
अपने खाने में फल, सब्जियां और पोषक तत्वों को शामिल करें
-
नियमित रूप से मेडिकल चेकअप कराते रहें
धूम्रपान छोड़ने से कितनी घटती है खतरे की संभावना?
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप धूम्रपान छोड़ देते हैं तो लंग कैंसर का खतरा 70 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। इससे न सिर्फ कैंसर बल्कि दिल और फेफड़ों की अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
आपकी एक सावधानी बचा सकती है आपकी जिंदगी
आज के समय में जब प्रदूषण और लाइफस्टाइल की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं, ऐसे में जरूरी है कि हम खुद अपनी सेहत की जिम्मेदारी लें। स्मोकिंग छोड़ना, नियमित चेकअप कराना और सेहतमंद आदतें अपनाना, ये तीन बातें आपकी जिंदगी को बचा सकती हैं।