Brain cancer Alert: सावधान! अगर आपको भी दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो सकता है ब्रेन कैंसर, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:45 PM (IST)
नेशनल डेस्कः हाल ही में सामने आई एक स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेन कैंसर के शुरुआती लक्षण अक्सर इतने हल्के होते हैं कि लोग उन्हें सामान्य स्वास्थ्य समस्या या तनाव समझकर अनदेखा कर देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सिरदर्द शुरू होने से पहले ही शरीर कई संकेत देना शुरू कर देता है। इन संकेतों को समय पर पहचानना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि शुरुआती पहचान से उपचार के परिणाम बेहतर हो सकते हैं।
लगातार और असामान्य सिरदर्द
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेन ट्यूमर से जुड़ा सिरदर्द सामान्य सिरदर्द से अलग होता है। यह लगातार बना रहता है और प्रायः सुबह के समय गंभीर रूप ले लेता है। कई बार यह रात में नींद तक टूटा सकता है। दर्द निवारक दवाएँ लेने पर भी इससे राहत नहीं मिलती।
मतली और उल्टी
सिरदर्द के साथ बार-बार जी मिचलाना और उल्टी आने को गंभीर चेतावनी माना गया है। विशेषज्ञ बताते हैं कि ट्यूमर दिमाग के उन हिस्सों पर दबाव डालता है, जो शरीर की इन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करते हैं। सिरदर्द, उल्टी और नज़र संबंधी समस्याओं का एक साथ होना तत्काल मेडिकल जांच की आवश्यकता को दर्शा सकता है।
याददाश्त और व्यवहार में बदलाव
ट्यूमर अगर सोचने और भावनात्मक प्रक्रिया वाले हिस्सों पर प्रभाव डालता है, तो याददाश्त कमजोर होने, ध्यान में कमी, मूड स्विंग, कन्फ्यूजन और चिड़चिड़ापन जैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर लोग इन लक्षणों को तनाव या उम्र से जोड़कर नज़रअंदाज़ कर देते हैं।
मांसपेशियों में कमज़ोरी और दौरे
अचानक दौरा पड़ना, खासकर उन वयस्कों में जिन्हें पहले कभी दौरे नहीं पड़े हों, ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। यह स्थिति तत्काल चिकित्सकीय सहायता की मांग करती है।
अत्यधिक थकान
रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंसर से जुड़ी थकान लगातार बनी रहती है और आराम करने पर भी ठीक नहीं होती। इससे रोज़मर्रा के काम प्रभावित होते हैं और व्यक्ति को जागे रहने तक में परेशानी हो सकती है। कई मामलों में चलने-फिरने के दौरान संतुलन और कोऑर्डिनेशन में भी समस्या देखी जाती है।
