Liver Cancer: लिवर कैंसर की शुरुआत होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण, ध्यान देने पर बच जाएगी जान
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:43 PM (IST)
नेशनल डेस्क: लिवर शरीर का वह अहम अंग है जो खून को साफ करने, टॉक्सिन बाहर निकालने, पाचन दुरुस्त रखने और ऊर्जा प्रदान करने जैसे कई जरूरी कार्य संभालता है। लेकिन लिवर कैंसर की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि शुरुआती स्टेज में इसके लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते। यही कारण है कि लोग इसे गैस, एसिडिटी या साधारण कमजोरी समझकर अनदेखा कर देते हैं। जबकि समय रहते कुछ संकेतों को पहचानकर गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।
दाहिने हिस्से में दर्द या भारीपन- सिर्फ गैस नहीं हो सकता
लिवर शरीर के दाहिनी ओर होता है। इसलिए इसमें समस्या होने पर उसी क्षेत्र में दर्द, खिंचाव या भारीपन महसूस होने लगता है। अगर यह दर्द लगातार बना रहे या बढ़ता जाए, तो इसे गैस समझकर इग्नोर करना खतरनाक हो सकता है- यह लिवर कैंसर की शुरुआती चेतावनी हो सकती है।
बिना वजह तेजी से वजन कम होना
अगर आप न तो डाइटिंग कर रहे हैं और न ही वर्कआउट, फिर भी वजन तेजी से घट रहा है, तो यह लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है। ट्यूमर शरीर की ऊर्जा तेजी से खींचता है, जिसके कारण वजन गिरने लगता है।
भूख में कमी और जल्दी पेट भरना
लिवर की खराब पाचन क्रिया खाने की इच्छा को कम कर देती है। थोड़ी मात्रा में भोजन करने के बाद भी पेट भारी महसूस होना लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षणों में शामिल है। इसे हल्के में लेना नुकसानदायक हो सकता है।
आंखों और त्वचा का पीला पड़ना
लिवर खराब होने पर शरीर में बिलीरुबिन बढ़ जाता है, जिससे आंखें और त्वचा पीली हो जाती हैं। अगर अचानक पीलिया हो जाए और लंबे समय तक ठीक न हो, तो यह लिवर कैंसर की गंभीर चेतावनी हो सकती है।
लगातार थकान और कमजोरी
जब लिवर ऊर्जा बनाने में सक्षम नहीं रहता, तब लगातार थकान, सुस्ती और कमजोरी महसूस होने लगती है। यह थकान आराम के बाद भी दूर नहीं होती- यह भी कैंसर का संकेत हो सकता है।
