गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, 65 से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 10:37 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात में स्वाइन फ्लू से रविवार को तीन और लोगों की मौत हो गई और 97 नए मामले प्रकाश में आए। इसके साथ ही एच 1 एन 1 विषाणु से फैलने वाली इस संक्रामक बीमारी से इस साल एक जनवरी से अब तक 65 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी सरकारी बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 37 नए मामले अहमदाबाद शहर में सामने आए। वडोदरा और सूरत शहर में क्रमश: आठ और छह नए मामले सामने आए। बुलेटिन में यह नहीं बताया गया है कि रविवार को हुई तीन मौते कहां-कहां हुई हैं। अब तक कुल 609 लोग इलाजरत हैं। एक जनवरी से अब तक 1217 मामलों में रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News