AIIMS की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर स्वामी को नहीं भरोसा, बोले- वो कैसे बता सकते हैं सुशांत का मर्डर था या सुसाइड
punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला पेचीदा होता जा रहा है। इस मामले को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट ने नई बहस छेड़ दी है। दरअसल इस बार स्वामी ने एम्स की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।
भाजपा नेता ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि एम्स की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से तय होगा कि यह मर्डर है या फिर सूइसाइड। वे कैसे तय कर सकते हैं, अगर सुनंदा केस की तरह उनके पास सुशांत की बॉडी नहीं है? ज्यादा से ज्यादा एम्स की रिपोर्ट यह बता सकती है कि कपूर अस्पताल के डॉक्टरों ने क्या किया और क्या नहीं।
स्वामी का कहना है कि सुशांत की 'हत्या' के पीछे दो मोटिव्स हो सकते हैं। उन्होंने लिखा कि सुशांत की हत्या का पहला मोटिव साफ है। वह इंडिपेंडेंट, टैलंटेड थे और बॉलिवुड कार्टल उन्हें इग्नोर नहीं कर पा रहा था। वे उससे मुकाबला नहीं कर पाए तो एलिमिनेट कर दिया। दूसरा मोटिव मैं बाद में बताऊंगा जो कि पॉलिटिकल है लेकिन मुझे और रिसर्च की जरूरत है।