जिस AWACS सिस्टम पर था पाकिस्तान को भरोसा, भारत ने उसे पलभर में कर दिया तबाह

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 06:53 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के AWACS (एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) और चार लड़ाकू विमानों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा 7-8 मई की रात जम्मू, श्रीनगर, जैसलमेर, राजौरी, पठानकोट और जालंधर में किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में की गई। भारत ने इन हमलों को विफल कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने लाहौर, पेशावर, बाजवत सेक्टर और सियालकोट पर हमला किया। भारत की ओर से की गई सटीक और सशक्त जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

AWACS क्या होता है?

AWACS एक विशेष विमान होता है, जिसकी छत पर एक बड़ा गोल रडार लगा होता है। यह रडार 360 डिग्री में घूम सकता है और सैकड़ों किलोमीटर दूर तक दुश्मन के विमानों, ड्रोन, मिसाइलों और अन्य हवाई गतिविधियों को पकड़ने की क्षमता रखता है। AWACS न केवल निगरानी करता है, बल्कि युद्ध के दौरान यह विमान अन्य लड़ाकू विमानों को तत्काल निर्देश भेजता है, दुश्मन के संचार सिग्नल और रडार गतिविधियों को डिकोड करता है, और पूरे हवाई अभियान को समन्वित करता है। इसकी मदद से फाइटर जेट्स यह तय करते हैं कि कब, कहां और कैसे हमला करना है।

पाकिस्तान का AWACS हुआ तबाह

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के AWACS को निशाना बनाकर उसे नष्ट कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के हवाई कमांड और नियंत्रण प्रणाली को गंभीर नुकसान हुआ है। इसके अलावा, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को भी नष्ट किया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है, क्योंकि AWACS पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा का अहम हिस्सा था।

भारत की जवाबी कार्रवाई

भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों का सख्त जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के लाहौर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट किया है। इसके अलावा, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को भी विफल किया है। भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश है कि वह अपनी आक्रामकता को जारी नहीं रख सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News