दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 17 छात्राओं का यौ'न शोषण करने वाला स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:49 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दक्षिणी दिल्ली स्थित एक प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान ‘श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट’ में दर्जनों छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा चैतन्यानंद स्वामी उर्फ पार्थ सारथी को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एक होटल से रविवार तड़के करीब 3:30 बजे दबोचा, जहां वह फरार होने के बाद छिपा हुआ था।

इस गिरफ्तारी से न केवल पीड़ित छात्राओं को राहत मिली है, बल्कि पूरे मामले ने शैक्षणिक संस्थानों में अंदर ही मौजूद यौन शोषण के खतरे और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है मामला?

बाबा चैतन्यानंद स्वामी, जो खुद को एक “आध्यात्मिक गुरु” और “इंटरनेशनल पर्सनैलिटी” बताता था, कॉलेज में अतिथि फैकल्टी के रूप में सक्रिय था। 4 अगस्त को बसंत कुंज पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि वह लड़कियों को अच्छे नंबर और बेहतर प्लेसमेंट का लालच देकर उनका यौन शोषण करता था। 17 छात्राओं ने अब तक सामने आकर आरोप लगाए हैं कि आरोपी उन्हें नंबर काटने की धमकी देता था, उन्हें देर रात अपने कमरे में बुलाता था और खुद को विदेशों में संपर्क रखने वाला बताकर प्लेसमेंट दिलाने का लालच देता था। साथ ही लड़कियों को मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक दबाव में लाकर ब्लैकमेल करता था।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चैतन्यानंद पिछले कुछ हफ्तों से फरार था और उसके ठिकाने का कोई पता नहीं चल पा रहा था। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पता चला कि वह आगरा के एक होटल में छिपा है। एक विशेष पुलिस टीम ने ऑपरेशन चलाकर उसे रविवार तड़के होटल से गिरफ्तार किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News