गोवा नाइट क्लब अग्निकांडः लूथरा ब्रदर्स का फरार पार्टनर दिल्ली से दबोचा गया, गोवा पुलिस की हिरासत में अजय गुप्ता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 05:33 AM (IST)

पणजीः गोवा पुलिस ने मंगलवार को 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को हिरासत में ले लिया। नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य पुलिस ने गुप्ता और एक अन्य मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था। 

गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने नाइट क्लब के मालिकों में से एक अजय गुप्ता को हिरासत में लिया है। वह इस मामले में गिरफ्तार किये गये छठे व्यक्ति हैं।" उन्होंने कहा, "इससे पहले, उनके खिलाफ एक एलओसी जारी किया गया था क्योंकि पुलिस टीम उनके दिल्ली स्थित आवास पर उन्हें नहीं ढूंढ पाई थी।" 

उन्होंने बताया कि गुप्ता बाद में राष्ट्रीय राजधानी में पाए गए और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। नाइट क्लब के दो और मालिक - सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा - फरार हैं और उनके ख़िलाफ़ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News