Air India को बेचने के फैसले से नाराज स्वामी, कहा- परिवार के रत्न को बचाने के लिए जाऊंगा कोर्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 01:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: सरकार ने कर्ज के बोझ में लदी एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का सोमवार को प्लान पेश कर दिया है। हालांकि इसे लेकर विरोध के सुर भी उठने लगे हैं। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एयर इंडिया को बेचना पूरी तरह राष्ट्रविरोधी काम है। उन्होंने सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में जाने की भी बात कही। 

PunjabKesari

स्वामी ने सोमवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये डील पूरी तरह राष्ट्रविरोधी है और मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाने के लिए बाध्य हूं। हमलोग अपने परिवार के रत्न को नहीं बेच सकते। बता दें कि बीजेपी सांसद पहले भी सरकार की योजना से नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि अभी एअर इंडिया विनिवेश परामर्शदात्री समिति के सामने है और मैं इसका एक सदस्य हूं। मुझे एक नोट देने के लिए कहा गया है, जिस पर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। वे इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं अदालत जाऊंगा, वे यह भी जानते हैं। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया की देनदारी बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है तथा उसे पिछले साल रोजाना 22 से 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी उसके विनिवेश का प्रयास किया गया था, लेकिन उस समय कंपनी को खरीदने के लिए कोई खरीददार सामने नहीं आया। पिछले साल दुबारा सत्ता में आने पर पहले ही बजट में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह एक बार फिर एयर इंडिया के विनिवेश का प्रयास करेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News