CM सुक्खू के घर के पास दिखे संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 10:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के नादौन क्षेत्र में बुधवार शाम को गौना, सेरा, और माझियार सहित आसपास के इलाकों में चार संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया है।

मुख्यमंत्री के पैतृक निवास के पास ड्रोन की गतिविधि

चिंता का विषय यह है कि ड्रोनों में से एक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के बेहद करीब, एक अति संवेदनशील स्थल पर काफी देर तक उड़ता हुआ देखा गया। इस स्थान पर मुख्यमंत्री की वयोवृद्ध माता सहित अन्य परिजन भी घर में रह रहे हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घरों की लाइटें आदि तुरंत बंद कर दीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक ड्रोन क्रैश हो गया है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है। थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर भेजे गए हैं। मामले में जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News