इराक में लापता 39 भारतीयों के परिजनों से मुलाकात करेंगी सुषमा स्वराज

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 12:27 AM (IST)

नई दिल्ली: इराक में लापता हुए 39 भारतीयों के परिजनों की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर से आगे आई हैं। सुषमा स्वराज लापता हुए भारतीयों के परिजनों से रविवार को मुलाकात करेंगी। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में बड़ा खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है कि इराक के शहर मौसूल पर आई.एस.आई.एस. का कब्जा खत्म होने के बाद वहां फंसे 39 भारतीयों को लेकर अभी तक गतिरोध बना हुआ है। 3 साल बाद इराक की फौज ने मौसूल को आई.एस.आई.एस. के आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करवाया है, जिससे वहां 3 साल से फंसे 39 भारतीयों जिनमें 9 युवक पंजाब के भी हैं, उनकी वापसी को लेकर आशा की किरण जगी है।

बता दें कि इराक का मोसुल शहर खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस का गढ़ बना हुआ था। लेकिन, अमरीका और अन्य देशों की सुरक्षाबलों की मदद से इराकी सेना ने वहां से उसे उखाड़ फेंका। आई.एस.आई.एस. ने सीरिया के रक्का और इराक के मोसूल को अपना गढ़ बना रखा था। लेकिन, इन दोनों ही जगहों पर उन्हें जबरदस्त शिकस्त खानी पड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News