केरल में बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर का चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका, कुछ इस अंदाज़ में करेंगे लोगों से मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 11:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर चुनाव में खड़े हुए हैं। उनके मुकाबले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर और एलडीएफ उम्मीदवार पी. रवींद्रन है। सभी उम्मीदवार काफी ज़ोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने प्रचार का अनोखा तरीका निकाला है। वे  ट्रेन से सफर कर लोगों से मुलाकात करने वाले हैं और उनकी मुश्किलों को जानने की कोशिश करेंगे।

PunjabKesari

इस तरह करेंगे चुनाव प्रचार- 

इस तरह के अनोखे चुनाव प्रचार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 'यह लोकसभा ग्रामीण इलाका है, जिसमें अधिकतर लोग खेती से जुड़े हैं। बड़ी संख्या में लोग प्रसाला से हर दिन तिरुवनंतपुरम इसी ट्रेन से आते जाते हैं। ऐसे में मेरे लिए ये एक अच्छा अवसर है कि मैं लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बात करूं और उन्हें अपने विजन के बारे में बताऊं कि मैं अगले पांच वर्षों में क्या करने वाला हूं।'

PunjabKesari

शशि थरूर ने साधा निशाना- 

उनके अपोज़िशन में खड़े शशि थरूर ने राजीव चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'उन्हें नहीं पता कि एक सांसद क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता।' जब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे व्यक्ति से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, जिसने 15 वर्षों से कुछ नहीं किया है। अगर उन्हें लगता है कि एक सांसद का मतलब है कोई काम नहीं करना, तो मेरा मानना है कि एक सांसद होने का मतलब है जिम्मेदार, उत्तरदायी और सहानुभूतिशील होना।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News