विदेश में फंसे युवक के लिए फरिश्ता बनी सुषमा स्वराज, 24 घंटे में बचाई जान
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 08:15 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद करने की पहल हमेशा उन्हें जनता का मुरीद बनाती है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी होती रही है। विदेशों में फंसे लोगों के लिए सुषमा स्वराज जिस तरह से एक्शन लेती हैं शायद ही कोई मंत्रालय इतनी जल्दी कार्रवाई करता हो। बुधवार को भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया, जब राजीव शर्मा नाम के शख्स ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज से सर्बिया में फंस अपने भाई के लिए मदद मांगी जिसे फिरौती के लिए किसी ने बंधक बना लिया था।
@IndiaInSerbiamybroVinay kidnap in Serbia.kidnaper ask money 5000 euro unless we kill him.This matter alsotweetSushma Sawraj frgn minister pic.twitter.com/ofqItFcvZX
— rajeev sharma (@rajivsharma103) March 22, 2017
राजीव शर्मा ने इसके साथ ही ट्वीट के माध्यम से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें किडनैपर उनके भाई की बुरी तरह से पिटाई कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। राजीव शर्मा ने ट्वीट में कहा कि सुषमा स्वराज कृपया मेरे भाई की मदद करें, उसकी जान खतरे में है, सर्बिया में किसी ने उसे किडनैप कर लिया है और उससे पैसा भेजने को कहा है, नहीं तो किडनैपर उन्हें मार देंगे। इसके बाद शर्मा ने अपने अगले ट्वीट में भाई विनय महाजन के सर्बिया का मोबाइल नंबर और साथ में पासपोर्ट नबंर भी सुषमा स्वराज को दिया। स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत जवाब दिया और संबंधित व्यक्ति को मदद के लिए भेजा।
@SushmaSwaraj please help my brother his life in big trouble somebody kidnap in Serbia country and ask him send the money unless we kill him
— rajeev sharma (@rajivsharma103) March 21, 2017
24 घंटे के भीतर ही, विनय महाजन को बंधक के हाथों से सुरक्षित निकालकर सर्बियन अथॉरिटी को सौंप दिया गया। राजीव शर्मा ने ट्वीट कर भारतीय दूतावास का उसके किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही भारतीय होने पर गर्व जताया। राजीव शर्मा ने लिखा कि मुझे विश्वास है कि भारत में मानवता अब भी जिंदा है।
Vinay Mahajan has been found and is in safe custody of Serbian authorities. @rajivsharma103
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2017
Today I believe in humanity is alive Great country my India JAI HIND I am proud to be I am Indian... Thanks INDIAN EMBASSY for this efforts
— rajeev sharma (@rajivsharma103) March 23, 2017