गोवा में बाढ़ का संकट! 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश, दक्षिण महाराष्ट्र में भी बारिश का अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में पिछले 24 घंटों में बहुत ज्यादा बारिश हुई है, जिससे राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, गोवा में 200 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस अत्यधिक बारिश के कारण नदियाँ और नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर पानी भरने से रास्ते जाम हो गए हैं।
🚨 Floods in Goa, extremely heavy rains in last 24 hours giving more than 200 mm rains. South Maharashtra will also witness rain from this evening . pic.twitter.com/P1K9qmIW8K
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) May 21, 2025
दक्षिण महाराष्ट्र में भी बारिश का अलर्ट
गोवा के अलावा, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी आज शाम से बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने वहां भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोल्हापुर, सांगली, रत्नागिरी जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे वहां भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।