24 carat gold price: महंगा हुआ 24 कैरेट सोना, 10 ग्राम Gold की नई कीमत देखें

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कमोडिटी बाजार में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। सोने और चांदी की कीमतों में आज अचानक जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों और ज्वेलरी कारोबारियों में हलचल मच गई है। जहां पिछले कुछ दिनों से इन दोनों धातुओं के दाम में गिरावट देखी जा रही थी, वहीं अब सोना 754 अंक चढ़कर ₹93,195 पर पहुंच गया है। चांदी ने भी साथ दिया और 292 अंक उछलकर ₹95,610 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हाल है?

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो शुक्रवार को आई गिरावट के बाद सोने में आज जोरदार रफ्तार देखने को मिली है। गोल्ड 60 डॉलर की छलांग लगाकर $3,250 प्रति औंस के करीब पहुंच गया। वहीं चांदी भी मामूली बढ़त के साथ $33 प्रति औंस के पास ट्रेड करती दिखी।

 कच्चे तेल में भी हलचल

केवल कीमती धातु ही नहीं, बल्कि ऊर्जा सेक्टर में भी हलचल रही। क्रूड ऑयल की कीमतों में 1.5% की तेजी दर्ज की गई और यह $65 प्रति बैरल के पार पहुंच गया, जिससे आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर पड़ सकता है।

पिछले हफ्ते की गिरावट ने चौंकाया था

हाल ही में भारत में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई थी।

  • 24 कैरेट सोना ₹2,375 गिरकर ₹91,484 प्रति 10 ग्राम पर आ गया था।

  • 22 कैरेट सोना घटकर ₹83,799 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।

  • वहीं, 18 कैरेट सोना ₹70,394 से गिरकर ₹68,613 प्रति 10 ग्राम हो गया था।

  • चांदी की कीमत भी ₹600 की गिरावट के साथ ₹95,300 के नीचे आ गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News