सुशील मोदी का तंज, काले धन से प्‍यार करने वाले लोग मना रहे काला दिवस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 07:01 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर नोटबंदी के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में काला दिवस मनाने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि काले धन से प्‍यार करने वाले लोग नोटबंदी की सालगिरह पर काला दिवस मना रहे हैं। 

मोदी ने कहा कि भाजपा नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर काला धन विरोध दिवस मनाएंगे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि काले धन के खिलाफ कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव ने कोई कदम नही उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की काफी कोशिशों के बाद भी जनता ने भाजपा का साथ दिया और नोटबंदी को सफल बनाया है। 

मोदी ने तेजस्वी यादव पर लगाया अारोप 
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री बनने के भी लालू के बेटे मेसर्स ओलिव ओवरसिज प्राइवेट लिमिटेड और नक्षत्रा लिमिटेड, यश ज्वेलर्स लिमिटेड के नाम से चेक निर्गत करते रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को लेकर बहुत सारे खुलासे किए गए हैं। अभी भी लगातार जांच एजेंसियों द्वारा लालू परिवार पर शिकंजा कसा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News