सुशांत सिंह राजपूत केस: अमेरिका में फंसा पेच, 2 साल से CBI को इस बात का इंतजार..ऐसे लटका है मामला?
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) अभी तक इसकी जांच को अंतिम रूप नहीं दे पाई है। दरअसल यह मामला अभी अमेरिका में ही अटका हुआ है। भ्रष्टाचार-विरोधी एजेंसी ने 2021 में कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय वाले गूगल और फेसबुक को एक औपचारिक अनुरोध भेजा था, जिसमें उनसे अभिनेता की सभी हटाई गई चैट, ईमेल या पोस्ट की डिटेल शेयर करने को कहा था ताकि वह सभी चैट्स और मेल व पोस्ट का एनालिसिस कर घटनाओं के बैकग्राउंड को समझ सके और इस मामले की जांच को आगे बढ़ा सकें।
बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। भारत और अमेरिका के बीच एक पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (MLAT) है, जिसके तहत दोनों पक्ष किसी भी घरेलू जांच में जानकारी तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं, जो अन्यथा संभव नहीं हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई के अधिकारी ने बताया, “हम अभी भी इस तकनीकी सबूत पर अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जो हमें मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने में मदद कर सकता है। इसी वजह से मामले को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है।
वरिष्ठ वकील विकास सिंह, जो सुशांत सिंह के परिवार का प्रतिनिधित्व करते हैं ने कहा कि उन्हें तकनीकी साक्ष्य के अनुरोध के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि “सीबीआई (मामले को) धीमी गति से मौत देने की कोशिश कर रही है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को एक टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया कि कुछ व्यक्तियों ने दावा किया कि उनके पास मामले के संबंध में पर्याप्त सबूत हैं और राज्य ने उनसे संपर्क किया है और अनुरोध किया है कि वे पुलिस को सबूत सौंपें।