Corona Virus: फिर लौटा कोरोना...गुरुग्राम में 2 पॉजिटिव केस, मुंबई से आई महिला Corona पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुग्राम में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है। हाल ही में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। एक संक्रमित 31 वर्षीय महिला मुंबई से लौटकर आई है जबकि दूसरा मरीज एक 62 वर्षीय बुजुर्ग हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

बुखार था चेतावनी का पहला संकेत

दोनों मरीजों को एक सप्ताह से बुखार की शिकायत थी। महिला ने मुंबई से लौटने के बाद कोरोना जैसे लक्षण महसूस किए और अपनी जांच करवाई। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई तब तक उन्हें एकांतवास (आइसोलेशन) में रहने की सलाह दी गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

इसी तरह सेक्टर-70 में रहने वाले बुजुर्ग को भी लगातार बुखार और अन्य लक्षण थे। जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव निकली। सबसे खास बात यह है कि बुजुर्ग की कोई यात्रा हिस्ट्री नहीं मिली है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग यह मानकर चल रहा है कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैल सकता है।

होम आइसोलेशन में दोनों मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है और परिवार के सदस्यों को उनसे दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। विभाग लगातार उनकी स्वास्थ्य निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा देने को तैयार है।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सक्रियता

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोविड टेस्टिंग सुविधाएं पूरी तरह तैयार रखें। साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की कॉंटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

बुखार खांसी या सांस की दिक्कत हो तो तुरंत जांच कराएं

स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो तो बिना देर किए कोरोना की जांच कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि अब भी कोविड नियमों का पालन जरूरी है क्योंकि वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है।

स्थानीय लोगों के लिए सलाह

  • हल्का बुखार या थकान हो तो सतर्क हो जाएं
  • मास्क का उपयोग फिर से बढ़ाएं
  • भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
  • समय पर टेस्ट करवाएं और रिपोर्ट आने तक अलग रहें
  • घर में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें

क्या यह स्थानीय संक्रमण की शुरुआत है?

बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने से यह सवाल उठता है कि क्या गुरुग्राम में स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण फिर से फैलने लगा है? यह जांच का विषय है और स्वास्थ्य विभाग इसकी निगरानी कर रहा है। अगर समय रहते सतर्कता नहीं बरती गई तो स्थिति बिगड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News