मैंने नहीं कराई भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 07:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका ताजा बयान, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव पर खुद की भूमिका का जिक्र किया है। ट्रंप ने साफ कहा कि वह यह दावा नहीं कर रहे कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रोकी, लेकिन यह जरूर कहा कि उन्होंने हालात को संभालने में मदद की थी। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं ये नहीं कह रहा कि मैंने मध्यस्थता की, लेकिन मैंने उस समस्या को हल कराने में मदद की जो भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह और भी ज़्यादा खतरनाक हो रही थी।"

ट्रंप के इस बयान को लेकर एक बार फिर कूटनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत-पाक तनाव को लेकर कोई बड़ा दावा किया हो। इससे पहले भी उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बार कहा था कि वह कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने को तैयार हैं। हालांकि भारत ने हर बार यह स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और उसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती। भारत का हमेशा से यह रुख रहा है कि पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत केवल द्विपक्षीय होगी और वह भी तभी जब पाकिस्तान आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News