प्रेमी युगल ने फां''सी लगाकर की आत्म''हत्या: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला श''व, 2 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने बताया कि नरैनी कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी महेश यादव की पुत्री प्रीती (18) और मोहल्ला कृष्ण नगर निवासी अवध यादव के पुत्र लवकेश (20) दूर के रिश्ते में भाई-बहन थे और दोनों के बीच लगभग दो वर्ष से कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच परिजनों ने प्रीति की शादी टिकरी गांव में कर दी गई थी। जिसके बाद दोनों ने नरैनी कस्बे से सटे भवई गांव में स्थित बबूल की पेड़ में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम द्दष्टया प्रतीत हुआ कि घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई। घटना का विधिवत निरीक्षण कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा गया और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। जांच व पोस्टमाटर्म रिपोटर् के आधार पर आगे विधिक कार्यवाही होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News