फिर हो सकती है सर्जिकल स्ट्राइक!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 08:19 AM (IST)

नई दिल्लीः पठानकोट, पुंछ और उड़ी में आतंकी घटनाओं ने जब भारत के सब्र का बांध तोड़ दिया तो मजबूर होकर भारत को सर्जिकल स्ट्राइक का सहारा लेना पड़ा। भारतीय कमांडोज ने पीओके में घुसकर आतंकियों को ढेर किया और उनके लांच पैड को नेस्तनाबूद कर दिया। इस खतरनाक ऑप्रेशन को अंजाम देकर हमारे जवान सुरक्षित अपनी सीमा में लौट भी आए थे। बीते कुछ महीनों से सूचना मिल रही है कि ध्वस्त किए गए इन लांचिंग पैड में फिर से आतंकी सक्रिय हो रहे हैं।

ये लांच पैड झुग्गी या फिर धोक (अस्थायी ढांचे) हैं, जिनका आतंकवादी ट्रेनिंग के दौरान प्रयोग करते हैं और बाद में इन्हीं इलाकों से घुसपैठ करते हैं क्योंकि हिमपात से पहले और बर्फ पिघलने के दौरान घुसपैठ की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसके मद्देनजर बीते साल भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। अब जैसा कि कश्मीर में आतंकी हमलों की जानकारियां खुफिया सूत्रों से मिल रही हैं, ऐसे में भारतीय सेना दोबारा भी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News