यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ट्रेन का ड्राइवर नहाने चला गया है, 2 घंटे बाद लौटेगा

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 12:55 PM (IST)

बक्सर: जहां एक तरफ रेल मंत्री सुरेश प्रभु ट्रेनों को आरामदायक और कर्मचारियों को अनुशासित करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं तो वहीं बिहार के बक्सर जिले में रेलवे ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि ड्राइवर पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर छोड़कर नहाने-खाने चला गया। ड्राइवर दो घंटे बाद नहा-खाकर वापस आया, इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी।

यात्रियों ने जता पैनल रूम में जाकर आक्रोश 
जानकारी मुताबिक ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर छोड़कर एमके सिंह नाम के ड्राइवर नहाने-खाने के लिए चले गए थे। इस बात की जानकारी पैनल कंट्रोलर तक को नहीं थी। लिहाजा ट्रेन का सिग्नल 12 बजकर 21 मिनट पर दे दिया गया, लेकिन, जब ट्रेन 20 मिनट बाद भी स्टेशन से नहीं खुली तो, पैनल कंट्रोलर ने अनाउंस कराया कि पटना से मुगलसराय जाने वाली 63227 अप के ड्राइवर साहब ट्रेन का सिग्नल हो गया है, गाडी स्टार्ट करें. लेकिन, ड्राइवर और गार्ड तो ट्रेन में थे ही नहीं। गाड़ी ज्यों की त्यों खड़ी रही। इस बीच यात्रियों ने पैनल रूम में जाकर आक्रोश जताया तो पैनल कंट्रोलर जितेंद्र कुमार प्रसाद ने फिर अनाउंस करवाया कि उक्त ट्रेन के ड्राइवर खाना खाने चले गए हैं। करीब ढाई घंटे बाद दोपहर 1:17 बजे जब ड्राइवर वापस आया तब जाकर ट्रेन स्टेशन से चली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News