सूरत अग्निकांड : स्कूलों, अस्पतालों, मॉल के सुरक्षा ऑडिट के आदेश

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 12:14 AM (IST)

सूरत: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को सूरत के सरथाना में चार मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लगने की घटना के बाद स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर में आग से सुरक्षा को लेकर ऑडिट कराने का आदेश दिया। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रूपाणी ने कहा कि ऑडिट में पता लगाया जाएगा कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में आग की घटना से बचाव के लिए समुचित उपकरण और सुविधाएं हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य शहरों और नगरों में अस्पताल, मॉल और दूसरी वाणिज्यिक इमारतों को भी ऑडिट में शामिल किया जाएगा। सूरत के एक चार मंजिला वाणिज्यिक परिसर में शुक्रवार दोपहर आग लगने से एक कोचिंग क्लास के कम से कम 19 छात्रों की मौत हो गई। इनमें से कुछ छात्रों की इमारत से कूदने की वजह से तो कुछ की दम घुटने से मौत हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News